उत्तराखंड में बने 152 एमएलडी के एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड में बने 152 एमएलडी के एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा की ओर से इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश को पत्र भेज कर जानकारी दी गई है। सभी जिलाधिकारियों से अपनी अपनी साइट पर तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। राज्य में एसटीपी प्लांट के साथ ही चंडी घाट हरिद्वार में एक म्यूजियम का भी उद्घाटन होना है।

राज्य के नमामि गंगे से जुड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को उद्घाटन करेंगे। राज्य में 152 एमएलडी क्षमता के नौ एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन होगा।

राज्य में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली जिले में योजनाओं का उद्घाटन होना है। ये सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे कर लिए गए हैं। जगजीतपुर हरिद्वार में 66 एमएलडी और 27 एमएलडी के दो प्लांट हैं।

हरिद्वार में ही सराय में 18 एमएलडी का एक और बड़ा प्लांट है। मुनिकीरेती पांच एमएलडी, ऋषिकेश चंद्रेश्वरनगर 7.5 एमएलडी, लक्कड़घाट ऋषिकेश में 26 एमएलडी, बदरीनाथ पुल के पास चमोली में एक एमएलडी का प्लांट तैयार किया गया है। श्री बदरीनाथ मंदिर के पास दस केएलडी का एसटीपी तैयार किया गया है। नौ प्रोजेक्ट पर 520.65 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *