पीएम मोदी ने कर्नाटक की रैली में बालाकोट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया

बागलकोट। लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया। सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी पीछे से वार नही करता है। पीएम मोदी ने कहा हमने पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में उनके आतंकी शिविर पर एयरस्ट्राइक की।

पाकिस्तान को दी गई पहली जानकारी: पीएम मोदी 

इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सेना मीडियाकर्मियों को इस बार में प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जानकारी देने वाली थी मैंने कहा कि मैं पहले पाकिस्तान को टेलीफॉन करके इस स्ट्राइक के बार में सूचना दूंगा कि आज रात हमने एयरस्ट्राइक किया है। लेकिन पाकिस्तान वाले टेलीफॉन पर ही नहीं आते थे। तो मैंने कहा इंतजार करो। करीब रात 12 बजे पाकिस्तान अधिकारियों से बात हुई।

इसके बाद मैंने दुनिया को बताया कि मैंने रात को एयरस्ट्राइक किया है। पाकिस्तान के छक्के छुड़वा दिए हैं। मोदी चीजों को छुपाने में विश्वास नहीं करता है और न ही पीछे से हमला करता है।

कब हुई बालाकोट स्ट्राइक?

14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बालाकोट में पाकिस्तान के आतंकी शिविर पर हमला किया था।

वोट के लिए कांग्रेस ले रही पीएफआई का समर्थन: पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने इस रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होमने कहा,”10 साल पहले भारत बम धमाकों से त्रस्त था। आज ये बम धमाके बंद हो गए हैं और आतंकियों को भेजने वाले अब भूख से मर रहे हैं। हमने देश में हिंसा करने वाले पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया। उनके बड़े लोग अब जेल में सड़ रहे हैं। वोट के लिए कांग्रेस केरल में उनका समर्थन ले रही है। ऐसे लोगों से आप अपनी भलाई की उम्मीद नहीं कर सकते।

संपत्ति बंटवारे को लेकर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

वहीं, पीएम मोदी ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस युवराज की बुरी नजर आपकी व्यक्तिगत संपत्ति पर है जो आपने कड़ी मेहनत से अर्जित की है। वे कहते हैं कि वे आपकी संपत्ति का एक्स रे कराएंगे। वे देश में विरासत कर लगाने की योजना बना रहे हैं। इसका मतलब है कि वे आपकी बनाई हुई संपत्ति का आधा हिस्सा ले लेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *