चारधाम यात्रा पर तीर्थ यात्रियों को न हो परेशानी – सीएम पुष्कर सिंह धामी

चारधाम यात्रा पर तीर्थ यात्रियों को न हो परेशानी

प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिये। नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखने को भी कहा। सभी डीएम ने बताया कि सभी जगह स्थिति अभी सामान्य है। एहतियातन चारधाम यात्रियों को सुरक्षित रोका गया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी।  भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आये हुए यात्रियों को बारिश की वजह से कोई समस्या नही होनी चाहिए। भूस्खलन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति कही पंर फंसे नहीं।  खाद्य पदार्थ और दवाओं का पर्याप्त इंतजाम रहे।  सीएम ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली।

इस समय बङी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं। जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजनादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *