देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा है।
मीडिया को दिए एक बयान में जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड के हित में कोई कार्य नहीं किया।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में उत्तराखंड की मातृशक्ति एवँ राज्य के बेरोजगार युवा सड़कों पर धरना देते और आंदोलन करते हुए नज़र आये किन्तु राज्य सरकार ने कभी इन बेरोजगार युवाओं व आंदोलनकारी महिलाओं की सुध नहीं ली।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आगे कहा कि हमने पृथक उत्तराखंड राज्य इसी अवधारणा के साथ लिया था कि यहाँ का विकास होगा, यहाँ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य से हो रहा पलायन रुकेगा किन्तु भाजपा सरकार इन सभी कार्यों को करने में पूरी तरह फेल साबित हुई।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव निकट आता देख भाजपा एक बार फिर सत्ता में आने के ख्वाब देख रही है और राज्य की जनता को सुनहरे स्वप्न दिखा रही है किंतु उत्तराखंड की जागरूक जनता बीजेपी के खेल को बहुत अच्छी तरह से समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त रही भाजपा सरकार से राज्य की जनता का मोह भंग हो चुका है। प्रदेश की समझदार जनता अब बीजेपी के झूठे वायदों में नहीं आने वाली। इस चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है।