विकासनगर। थाना सहसपुर अंतर्गत कश्मीर की युवती ने एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और फिर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसने जब कुकर्म का विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया। इस संबंध में युवती ने पुलिस को तहरीर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली युवती ने थाना सहसपुर आकर तहरीर दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वर्ष 2013-14 में वह क्लेमेनटाउन देहरादून के एक यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात बल्लूपुर चौक देहरादून के पास श्रीवंश उर्फ वसीम 32 वर्ष पुत्र अल्लाहमाह इकबाल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर से हुई। युवक देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में सैलून चलाने का काम करता था। जिसके बाद मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे, तब तक युवती को पता नहीं था कि युवक अलग सम्प्रदाय का है। लेकिन जैसे ही युवती को यह पता चला तो उसने आपत्ति जताई, जिस पर आरोपी युवक ने उसे मना लिया।
लेकिन युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए तो उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर युवक से वर्ष 2015 में शादी कर ली। युवती का आरोप है कि शादी के बाद युवक उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी युवक मारपीट व प्रताड़ित करने के लिए उसकी बिना सहमति के उसके साथ कुकर्म करने लगा। जब युवती द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी युवक ने 26 जनवरी की रात में जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया। युवती ने किसी तरह अपनी जान बचाई और युवक के घर से भाग गई। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के अनुसार आरोपी युवक वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर रविवार को आरोपी को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।