एसटीएच में भर्ती मरीजों को मिलेंगी 300 मुफ्त दवाएं

एसटीएच में भर्ती मरीजों को मिलेंगी 300 मुफ्त दवाएं

मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसकी तैयारी कर ली है। सुशीला तिवारी अस्पताल में विभिन्न तरह की बीमारियों के मरीज भर्ती होते हैं। अब तक मरीजों को अस्पताल की ओर से से करीब 220 तरह की नि:शुल्क दवा मिलती थी। मरीजों की परेशानियों को कम करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने बीते दिनों सभी विभागों को पत्र भेजकर उनके वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए जरूरी दवा की लिस्ट मांगी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अस्पताल में 330 तरह की दवाएं मुफ्त मिलेंगी। अब तक उन्हें 220 दवाएं ही मुफ्त मिल रही थीं।

सभी विभागों से दवाओं की लिस्ट मिलने के बाद प्रशासन ने उसकी लिस्ट तैयार की है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक नई लिस्ट में करीब 100 नई दवाओं की डिमांड थी। कॉलेज प्रबंधन ने इन नई दवा समेत 330 दवाओं के टेंडर निकाल दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी भी दवा के लिए बाहर न जाना पड़े। अस्पताल प्रबंधन के इस कदम से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *