नयी दिल्ली। कठुआ बलात्कार और मर्डर मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को पठानकोट ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कठुआ मुकदमे की सुनवाई अदालत के बंद कमरे में होनी चाहिए। बता दें कि उच्चतम न्यायालय पीड़िता के पिता द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रहा था। उन्होंने कहा था कि कठुआ का जो माहौल है वह ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि, कठुआ में इन दिनों इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है।
उच्चतम न्यायालय मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की याचिकाकर्ताओं की मांग सहित कठुआ सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले की आज सुनवाई कर रहा था। गौरतलब है कि मामले के प्रकाश में आने के बाद जम्मू कश्मीर सरकार ने अपराध शाखा को मामला सौंप दिया था जिसने बलात्कार सह हत्या मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की थी। इसके बाद अपराध शाखा ने मामले में दो अलग-अलग आरोप पत्र दाखिल किये थे। एक नौ अप्रैल को सात वयस्कों के खिलाफ और दूसरा 10 अप्रैल को किशोर के खिलाफ।