नयी दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की भूमिका को जानता है और भारत इस बारे में किसी और का बयान नहीं चाहता है। सेना प्रमुख का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर आया जिसमें उन्होंने कहा है कि 2008 का मुंबई हमला ‘‘आतंकवाद का कृत्य’’ था और इस मामले को हल करना पाकिस्तान के हित में है।
मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में खान के बयान को हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता की परोक्ष स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा रहा है। खान के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर जनरल रावत ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय जानता है कि किसने इसे किया–लेकिन इसके बगैर भी हम जानते हैं किसने इसे किया।’’
सेना प्रमुख ने हालांकि कहा कि 26 नवंबर के हमले के बारे में पाकिस्तान का स्वीकार करना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि किसने इसे किया। मैं नहीं मानता कि हमें किसी से भी और बयान की जरूरत है।’’