पाकिस्तान के पूर्व पीएम से पूछताछ के दौरान मारपीट

इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से पूछताछ के दौरान अफसरों ने मारपीट की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अफसर अब्बासी से इस कदर नाराज था कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री को पानी का गिलास भी फेंककर मार दिया। अब्बासी को भ्रष्टाचार के मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वो नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो यानी नैब की हिरासत में हैं।

पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ के मुताबिक, नैब के अफसर रावलपिंडी के अपने मुख्यालय में अब्बासी से पूछताछ कर रहे थे। आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कुछ सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। इस रवैये पर नैब का एक अफसर झल्ला गया। उसने आपा खो दिया। इस अफसर ने पहले तो अब्बासी से मारपीट की। इसके कुछ देर बाद ही उन पर पानी से भरा गिलास फेंक दिया।

अब्बासी पर आरोप है कि उन्होंने एलएनजी घोटाले में मुख्य किरदार निभाया। इससे मुल्क को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। गैस एजेंसी के ठेके चहेतों को दिलाए गए। जांच एजेंसी ने पूछताछ में सहयोग के लिए एक विशेषज्ञ की सेवाएं लीं। पूछताछ के दौरान वो भी मौजूद था। जब अब्बासी ने सहयोग नहीं किया तो उनसे बेहद शर्मनाक व्यवहार किया गया।

नैब ने अब्बासी से मारपीट के आरोप को खारिज कर दिया। हालांकि, इशारों में ही सही उसने इसकी पुष्टि करने की गलती भी कर दी। जांच एजेंसी के मुताबिक, पूछताछ दल में शामिल मोहम्मद जुबेर ने हालात संभाल लिए थे। मामले की रिपोर्ट नेब डायरेक्टर इरफान नईम को सौंपी गई है। हालांकि, पूर्व राष्ट्राध्यक्षों से मारपीट की घटना नई नहीं है। जिया उल हक के दौर में जुल्फिकारअली भुट्टो और मुशर्रफ के दौर में नवाज शरीफ से भी जांच एजेंसियों ने मारपीट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *