यातायात के नियमों उल्लंघन करने पर राजधानी देहरादून में सोमवार से चालान की ऑनलाइन भुगतान की शुरुआत
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने के निर्देश पर सोमवार को यातायात पुलिस ने इस प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके तहत स्पीड रडार कैमरों, आरएलवीडी कैमरों की सहायता से रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड से संबंधित चालानों का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। इन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ियों के नंबरों के आधार पर आरटीओ के माध्यम से गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर आदि प्राप्त किया जाएगा।
राजधानी देहरादून में सोमवार से चालान की ऑनलाइन भुगतान की शुरुआत हो गई है। अब यातायात के नियमों उल्लंघन करने पर पर्ची नहीं बल्कि मोबाइल पर लिंक मिलेगा। इस लिंक को क्लिक करते ही आपको सारी जानकारी और भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
इसके बाद गाड़ी मालिक को एसएमएस के जरिये एक लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक में अपराध की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पुलिस के बैंक खाते और भुगतान का तरीका भी बताया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए वाहन स्वामी को भुगतान करना होगा। इसके लिए जिला पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक से करार किया है।