5498 लोग ठीक भी हुए हैं. वही पिछले 24 घंटे में 1,408 नए मामले आए और 59 लोगों की मौत हुई व 484 लोग इस वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहा 6817 लोग कोरोना से संक्रमित है. दूसरे स्थान पर गजरात में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 24, 505 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, 780 लोगों की मौत हो चुकी है |
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर नौ लाख 25 हजार 038 हो गई. वहीं 52,185 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख 10 हजार 432 लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 277,445 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 21,291 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 102,196 कोरोना मरीजों में से 5,617 लोगों की मौत हुई |
अमेरिका के अलावा स्पेन में 219,764 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 22,524 लोग इसके चलते जान से हाथ धो बैठे हैं. स्पेन में 92,355 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है. यहां 1 लाख 92 हजार 994 लोग संक्रमित हैं. इनमें से अब तक 25,969 की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है. वहीं फ्रांस में 159,828 लोग संक्रमित हैं और यहां 22 हजार 245 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है |