अब घर बैठे मिलेगा वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट
परिवहन विभाग में अब तक फिटनेस के लिए वाहन मालिक को आरसी, लाइसेंस, टैक्स पेपर, इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट आदि दिखाने होते हैं। इनमें एक भी डॉक्यूमेंट न होने पर गाड़ी की फिटनेस पास नहीं होती है।
परिवहन विभाग गाड़ियों की फिटनेस के लिए मोबाइल ऐप की मदद लेगा। इससे फिटनेस में जहां कम समय लगेगा, वहीं पारदर्शिता बढ़ेगी और कागज का कम से कम इस्तेमाल हो सकेगा।
ऐसे में वाहन मालिक को तुरंत घर जाकर या किसी तरह कागजों का इंतजाम करना होता था। अब इन झंझटों से वाहन मालिकों को छूट मिलने वाली है।
मोबाइल एप लॉन्च
परिवहन विभाग ने अपने अधिकारियों के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। इसके तहत फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों के नंबर डालने के बाद इसकी डिटेल निकल आएगी। सारे कागज अपडेट होने और गाड़ी की जांच के बाद तुरंत फिटनेस सर्टिफिकेट जारी हो सकेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी गई ट्रेनिंग
मोबाइल ऐप संचालित करने की ट्रेनिंग सभी आरआई और एआरटीओ को मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दी गई है। जिन दफ्तरों में दूसरे कार्यालयों से आरआई गाड़ियों की फिटनेस के लिए जाएंगे, ऐसे आरआई की दो-दो आईडी बनाई गई है, ताकि फिटनेस सर्टिफिकेट में तकनीकी दिक्कत नहीं आए।
वाहनों की जांच तेजी से हो सकेगी
परिवहन विभाग में वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट पाने के लिए आने वाले चालकों को गाड़ी का हर कागज नहीं दिखाना पड़ेगा। फिटनेस अधिकारी का समय भी बर्बाद नहीं होगा। वाहन का नंबर डालते ही खास मोबाइल ऐप में डॉक्यूमेंट दिखेंगे, उसके बाद गाड़ी की हालत ठीक होने पर तुरंत सर्टिफिकेट मिलेगा। इस प्रक्रिया में एक दिन में ही अधिक वाहनों की फिटनेस की जांच हो सकेगी।