गंगा दशहरा स्नान पर हरिद्वार में बाहरी श्रद्धालुओं की No Entry, बॉर्डर से लौटाए 26 हजार वाहन
इसी कारण शनिवार को हरिद्वार पुलिस ने यात्रियों के लिए हरिद्वार की सीमाओं को सील कर दिया था। रविवार को होने वाले गंगा दशहरा स्नान पर्व पर यात्री हरिद्वार ना आ सके, इसको लेकर सीमा पर पुलिस फोर्स लगा दी गई थी। रविवार को तीर्थ पुरोहित समेत श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी गंगा दशहरा पर्व पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। सांकेतिक स्नान हरकी पैड़ी पर किया जाएगा। शनिवार को सबसे अधिक वाहन मंगलौर नारसन की सीमा से पुलिस ने वापस किए हैं। इनमें कई हजार यात्री सवार थे।
हरिद्वार में रविवार को हरकी पैड़ी पर गंगा दशहरा का सांकेतिक स्नान होगा। हरिद्वार में यात्रियों की एंट्री पर 2 दिन रोक है। शनिवार को हरिद्वार की सीमाओं को यात्रियों के लिए सील कर दिया गया था। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम तक करीब 26000 वाहनों को सीमाओं से लौटाया गया है। यह हालत तब है जब रात से बारिश जारी थी। उधर हरकी पैड़ी पर पीएसी तैनात कर दी गई है। रविवार को होने वाले गंगा दशहरे और सोमवार को निर्जला एकादशी के स्नान पर्व को जिला प्रशासन ने सांकेतिक कराने का निर्णय लिया था।