आठ जिलों में कोई केस नहीं 16 कोरोना पॉजिटिव मिले
आठ जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं मिला है। राज्य में रविवार को 15 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 10 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है। रविवार को राज्य में महज 24 हजार लोगों को ही कोरोना रोधी वैक्सीन लग पाई। राज्य में 30 लाख लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले और 16 ही मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 226 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में सात, चमोली में छह, बागेश्वर, टिहरी और यूएस नगर जिलों में एक, एक नए मरीज मिले।