उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीख घोषित जल्द हो सकती हैं
शिक्षा मंत्री ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि उत्तराखंड बोर्ड के दसवी और 12 वीं कक्षा के अंतिम 13 पेपर ही बचे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ये सभी 23, 24 और 25 मार्च को होने थे।
लॉकडाउन की वजह स्थगित हुई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीख जल्द घोषित हो सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। दो-तीन दिन के भीतर कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद है।
इन पेपर में छात्र संख्या अधिक नहीं है। इसलिए इन्हें तीन दिन में ही कराया जा सकता है। यह जरूर है कि परीक्षा के दौरान शारारिक दूरी और स्वास्थ्य मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना है।
इसलिए कुछ नए परीक्षा केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं। जल्द से जल्द इसका खाका तैयार हो जाएगा। शिक्षा मंत्री का कहना है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट को लेकर भी मंथन शुरू किया जा चुका है। विभाग की पूरी कोशिश है कि जून के अंत तक हर हाल में बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए।