उत्तराखंड में कोरोना के 366 नए मरीज मिलने से एक लाख के करीब पहुंचे संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के 366 नए मरीज मिलने से एक लाख के करीब पहुंचे संक्रमित

इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,881 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 95025 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 42 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य के सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 1660 के पार पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण की दर 3.68 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.15 प्रतिशत रह गई है। कुल 1709 लोगों की अभी तक राज्य में संक्रमण के बाद मौत हो गई है।

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 366 नए मरीज मिले। इस साल एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले एक जनवरी को राज्य में 361 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 167 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 59, टिहरी में 54, नैनीताल में 31, यूएस नगर में 20, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी जिले में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल आठ हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सात हजार छह सौ के करीब सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि छह हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। इधर देहरादून में अचानक बढ़े संक्रमण के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गई है।

होली पर नहीं संभले तो मुश्किल बढ़ेगी

राज्य में लगातार हो रही राजनैतिक गतिविधियों एवं होली मिलन जैसे समारोहों की वजह से संक्रमण में एकाएक तेजी आ गई है। यदि होली के दौरान सावधानी नहीं बरती गई तो आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और बढ़ सकती है। अब अप्रैल के महीने में शादियों व अन्य धार्मिक आयोजनों के मुहूर्त भी हैं। ऐसे में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है। इससे अप्रैल के महीने राज्य में संक्रमण में खासा इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने लोगों को होली के दौरान घर पर ही रहने और कोविड मानकों का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि होली पर लापरवाही बड़ी भारी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *