देहरादून। आगामी 17 मार्च को नेशनल साइंस कांग्रेस का सम्मान समारोह सिक्किम यूनिवर्सिटी मणिपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।
इस सम्मान के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के माज़रा स्थित रिवररेन पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं कुमारी सपना कक्षा 12 एवं शिखा टम्टा कक्षा 11 का चयन हुआ है।
गौरतलब है कि विगत वर्षों से विद्यालय के छह छात्रों को भी सम्मानित किया जा चुका है। छात्राओं के चयन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू शर्मा एवं प्रबंधक मयंक भूषण शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की।