दो जून से चलेगी देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए नैनी-दून कोविड-19 जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो जून से चलाई जा रही ट्रेन को स्पेशल ट्रेन की कैटेगरी में रखा गया है, इसकी समय सारणी नैनी-दून जनशताब्दी की है। बताया कि ट्रेन की संख्या में मामूली रूप से बदलाव कर दिया गया है।
हल्द्वानी काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए दो जून से नैनी-दून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन (02092) का संचालन शुरू होगा। ट्रेन की समय सारणी नैनी-दून जनशताब्दी (12092) के अनुसार ही है।