देहरादून। बुधवार को मसूरी मार्ग पर स्कूटी सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा दोपहर एक बजे हुए, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हाे गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं।
बताया कि दोनों स्कूटी संख्या यूके 07 डीई 6551 पर धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे और मसूरी जेपी बैंड के पास ट्रक संख्या यूके-16 सीए 0344 की चपेट में आ गए। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। मृतकों के नाम अंश राज पुत्र जीवन निवासी यूपी और सुनील पुत्र सुखवीर निवासी पानीपत है। स्कूटी अंश राज चला रहा था।