मुम्बई। कफ परेड के मेकर टावर में मंगलवार सुबह आग लग गई जिसमें दो लोगों के मौत की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग 20वें फ्लोर पर उद्योगपति शेखर बजाज के फ्लैट में लगी।
इस हादसे में उनके परिवार को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। बजाज परिवार के दो नौकरों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने के कारण का अभी पता नही लगा है।