प्रदेश के इन दो शहरों में खुलेंगे मल्टीसर्विस सेंटर
आदेश के अनुसार अभी ये योजना दून और हल्द्वानी के शहरी क्षेत्रों में लागू होगी। इसके तहत दोनों शहरों में उपनल के काल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां बुजुर्ग कॉल कर अपनी जरूरत के अनुसार सेवाओं की मांग कर सकते हैं। तय रेट पर उपनल के जरिए उनको घर पर ही ये सेवा दी जाएगी। दो माह बाद इस योजना की समीक्षा होगी। जिसके बाद इसके आगे विस्तार पर सरकार विचार करेगी।
देहरादून और हल्द्वानी में जल्द ही मल्टीसर्विस सेंटर खुलने जा रहे हैं। शासन ने इसको मंजूरी दे दी है। इन सेंटरों से उपनल के जरिए बुजुर्गों को घर पर ही हर तरह की सुविधा दी जाएगी। इससे जहां बुजुर्गों को सहूलियत होगी, वहीं हुनरमंद बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण राधा रतूड़ी ने इसके आदेश किए।
मिलेंगी कुछ खास सुविधाएं
नर्स, कार चालक, प्लंबर, कुक, मेड, इलेक्ट्रीशियन, नाई और श्रमिक जैसी तमाम सेवाएं इसके तहत बुजुर्गों को मिलेंगी। जिसके लिए उन्हें पैसा उपनल को देना होगा। उपनल इसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक या रजिस्टर्ड नर्सों के अलावा सरकार की ओर से स्किल डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को ही काम दिया जाएगा।