उत्तराखंड में कोरोना के 50% से ज्यादा मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना के 50% से ज्यादा मरीज हुए ठीक

राज्य में कोरोना के अभी तक 1488 मरीज मिले हैं। इसमें से 749 मरीज अभी तक पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि 719 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। राज्य में पिछले 20 दिनों में कोरोना का ग्राफी खासी तेजी से बढ़ा है। जिस वजह से अस्पतालों पर मरीजों का दबाव बढ़ गया था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में मरीजों के ठीक होने की गति बढ़ने के बाद अब पचास प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने राहत की सांस ली है।

उत्तराखंड के अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने के लिए भर्ती हुए आधे से अधिक मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य का रिवकरी रेट भी 50 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है।

राज्य में मंगलवार को अस्पतालों से कुल 35 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। जिसमें से देहरादून से 27, चमोली से सात और उत्तरकाशी जिले का एक मरीज शामिल है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को राज्य का रिकवरी रेट पचास प्रतिशत से अधिक हो गया है। प्रवासियों की वापसी के बाद से राज्य का रिकवरी रेट लगातार गिर रहा था। लेकिन अब मरीजों के ठीक होने से इसमें सुधार आ रहा है।

राज्य में अभी तक सबसे अधिक मरीज नैनीताल जिले में ठीक हुए हैं। नैनीताल के अस्पतालों में इलाज के बाद अभी तक 216 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि देहरादून से 139, टिहरी से 98, यूएस नगर से 63 और अल्मोड़ा से 62 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। हालांकि राज्य में मरीजों के ठीक होने की सबसे अधिक दर नैनीताल जिले में हैं। टिहरी जिला भी इस मामले में काफी आागे है।

राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून जिले के अस्पतालों में हैं। दून में अभी तक 382 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 139 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 229 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। नैनीताल में कुल 328 मरीज मिले हैं। जबकि टिहरी में कुल मरीजों का आंकड़ा 192 हो गया है। हालांकि इसमें से 98 ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *