मिशन स्वाभिमान के तहत आठ हजार शौचालय

limka-bookदेहरादून। देश का पहला और एकमात्र जिला है। इससे पहले वर्ष 2015 में 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच ऊधमसिंहनगर जिले में मिशन स्वाभिमान के तहत आठ हजार शौचालय बनाए गए थे। मात्र 20 दिन की अवधि में इतनी बड़ी संख्या में शौचालय बनाने को लिम्का बुक में दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में जिले में 96 प्रतिशत घरों में शौचालय हैं। इस संबंध में ऊधमसिंहनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जनता से सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया।

देवभूमि के नाम से प्रचलित उत्तराखण्ड में शौचालय बनाने की पहल को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे बढ़ाया। जिसके बाद घर-घर में स्वच्छता की लहर बहने लगी और घर-घर शौचालय बनने लगे। इसी कड़ी में उत्तराखंड के उधमसिंहनगर का नाम देश के सबसे तेज शौचालय निर्माण करने वाले जिले में शामिल हो गया। 20 दिन में 8 हजार शौचालय बनाकर ऊधमसिंह नगर ने इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि पर जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है।

बहरहाल, आंकड़ों के अनुसार देखें तो रूद्रपुर में 20 दिन में 8000 शौचालय का निर्माण कर पूरे देश को चौका दिया है।

लिमका बुक में नाम दर्ज होने के बाद जिले के नाम की धूम चारों ओर है। वहीं, पूरा उत्तराखंड इस बात से खुश है कि उसके जिले का नाम पूरे देश भर में एक अच्छे काम के लिए भी हो रहा है वरना तो उत्तराखंड केवल विवादों के लिए ही खबरों में बना रहता है। इसी के जरिये इतना भी अनुमान लगाया जा सकता है कि यह प्रदेश का विकास तो है ही, साथ ही साथ यह भी कहा जा सकता है कि आगामी सरकार भी कांग्रेस सरकार होगी। जिसका नेतृत्व हरीश रावत ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *