प्रवासियों को अब सहकारी बैंको से भी मिलेगा लोन
राज्य में सीएम स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 15,000 से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि, सीएम स्वरोजगार योजना में राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण लेने में थोड़ी अड़चनें आ रही हैं।
सरकार ने प्रवासियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से स्वरोजगार के लिए लोन मिलने में आ रही अड़चनों के मद्देनजर अब सहकारी बैंकों के मार्फत ज्यादा से ज्यादा लोन देने का निर्णय लिया है।
इसलिए अब सहकारी बैंकों को यह जिम्मेदारी दी जा रही है। कौशिक ने कहा कि 10 लाख से 25 लाख तक का ऋण 15, 20 और 25 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पशुपालन, मत्स्य, डेयरी तथा सहकारिता के विकास के लिए 442.62 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।