देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के छात्रों व अध्यापकों ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही छात्रों ने बापू को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए अपने द्वारा किये गए योगदान व भविष्य में भी पर्यावरण व सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पत्र लिखा।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय के पर्यावरण संघ के छात्रों ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा पर ‘प्रदूषण हटाओ-पर्यावरण बचाओ’ के नारों का उद्घोष करते हुए रैली निकाली। साथ ही छात्रों द्वारा परवल व उमेदपुर चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। तदोपरांत छात्रों ने क्षेत्र में फैली गंदगी को साफ करते हुए स्वच्छता अभियान का आरंभ किया।
साथ ही साथ छात्रों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के विषय में जानकारी दी और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग ना करने और कूड़ा कूड़ेदान में ही फेंकने के लिए प्रेरित किया। पूछने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के अलावा गाँव के लोगों को भी स्वच्छता व पर्यावरण के महत्त्व के विषय में जानकारी देना है ताकि हमारा देश स्वच्छ और सुन्दर बन सके।
इसीलिए विद्यालय ने पर्यावरण संघ की स्थापना की है ताकि वे समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करके लोगों को जागृत कर सके। इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु अध्यापक कुलभूषण पैन्यूली, गौरव सहगल व अध्यापिका कविता नेगी आदि उपस्थित रहे।