मुंबई। संजय दत्त इन दिनों सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। बतौर प्रोड्यूसर वे कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं। वे ‘खलनायक’ (1993) की रीमेक को प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि संजय इसके लिए मुख्य भूमिका के तौर पर टाइगर श्रॉफ को हर हाल में बोर्ड पर लाना चाहते हैं। वहीं टाइगर इसका हिस्सा बनने से पहले सोचने का वक्त ले रहे हैं। हाल ही में टाइगर की बातों से यह स्पष्ट हुआ था कि फिल्म के राइट्स सुभाष घई से संजय दत्त को मिल रहे हैं।
संजय के पास बी-प्लान भी है। अगर टाइगर नेगेटिव रोल के लिए नहीं मानते हैं तो संजय उन्हें अपनी उन फिल्मों के लिए अप्रोच करेंगे, जिनमें मुख्य रोल पॉजिटिव हो। वहीं, टाइगर के करीबियों की मानें तो वे इन दिनों करिअर के जिस फेज से गुजर रहे हैं। उस पर नेगेटिव रोल करने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
टाइगर कहते हैं, “संजू सर बड़े विनम्र इंसान हैं। उनसे बात भी हुई है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। उनके साथ काम करना चाहूंगा, लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। फैन्स की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना भी काफी जरूरी है।”
टाइगर हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘रैम्बो’ की एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो 2020 में रिलीज होगी। वे कहते हैं, “मुझे यकीन है ‘रैम्बो’ की इंडियन रीमेक ऑडियंस को इंप्रेस करेगी। हम लोग इंटरनेशनल लेवल की फिल्मों से प्रभावित हैं। लेकिन वे वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के मामले में हमसे आगे हैं। हालांकि किरदार, ट्रीटमेंट और मिशन में नया फ्लेवर लाकर हम उनसे मुकाबला कर ही सकते हैं।”