पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार कश्मीर, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

श्रीनगर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वह 6400 करोड़ की करीब 54 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi in Srinagar) की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कश्मीर पूरी तरह तैयार है। वह करीब 12 बजे कश्मीर पहुंचेंगे। वह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से लोगों को संबोधित करेंगे। यहां आप पीएम मोदी से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकेंगे…

सैकड़ों लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कश्मीर दौरे के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी की यह आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद पहली श्रीनगर में उनकी यह पहली रैली है। बख्शी स्टेडियम से पीएम मोदी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का पहला दौरा

पीएम मोदी धारा 370 के खत्म होने के बाद पहली बार कश्मीर में आ रहे हैं। वह आज विकसित भारत अभियान के अंतर्गत कृषि विकास परियोजनाओं के साथ देशभर के पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जुड़ी 6400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं।

बख्शी स्टेडियम के पास इकट्ठा होना शुरू हुए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। कश्मीरवासियों में पीएम मोदी को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला रहा है।

बख्शी स्टेडियम पर दिखने लगा लोगों का हुजूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम की ओर बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी श्रीनगर आ चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर आ चुके हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं और लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। कुछ ही देर में वे जनता को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर जश्न मनाया। पीएम मोदी आज श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और लगभग 5,000 करोड़ रुपये की पहल का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *