श्रीनगर। कश्मीर के रामबन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियोंको मार गिराया। शनिवार सुबह कुछ आतंकियों नेजम्मू-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे के पास एक बस को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन ड्राइवर बस दौड़ाता हुआ सेना की नजदीकी चौकी पर पहुंचा और आतंकियों के बारे में सूचना दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर रामबन, डोडा और गांदरबल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि आतंकी सिविल ड्रेस में थे, उनके हाथों में बंदूकें थीं। वे फायरिंग करते हुए रामबन के बटोटे के बाजार स्थित घर में घुस गए। इस दौरान परिवार के सदस्य बाहर आ गए, लेकिन आतंकियों ने परिवार के मुखिया को बंधक बना लिया है। सीआरपीएफ के डीआईजी पीसी झाने बताया कि आतंकियों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे श्रीनगर मेंहाईवे के पास सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला भी किया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक रोक दियागया।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक को सील कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक, जुमे कीनमाज के लिए मस्जिदों और प्रार्थना स्थलों पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की समस्या पैदा नहो इसलिए एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया गया।
गुरुवार शाम एक नागरिक का वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद नाराज भीड़ ने बारामूला जिले में पट्टन के निकट सीमा सुरक्षा बल के एक वाहन में आग लगा दी थी। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के ड्राइवर को भीड़ के हमले में मामूली चोटें आई थीं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कश्मीर में पहली बारप्रतिबंध 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगाया गया था। स्थिति में सुधार आने के बाद चरणबद्ध तरीके से कश्मीर के कई इलाकों से प्रतिबंध हटाए भी गए।कुछ स्थानों पर संचार सेवाएं भी बहाल की गई हैं। प्रशासन शुक्रवार को होने वाले आयोजनों पर विशेष नजर रख रहा है ताकि आतंकी इसका गलत फायदा न उठा सकें।