मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि दो साल पहले वजन घटाने के बाद से उन्हें अलग-अलग तरीके के किरदार अदा करने को मिल रहे हैं। साल 2016 में फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद परिणीति ने अपना ज्यादा समय शारीरिक रूप से फिट होने में लगाया था।
अभिनेत्री का कहना है कि इससे उन्हें लाभ मिला क्योंकि उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ करने को मिली। उनका कहना है कि यह फिल्म उन्हें सिर्फ इसलिए मिली क्योंकि वह पहले से ज्यादा फिट लग रही थीं। जब अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या उन्हें अब फिल्म निर्माता अलग तरीके से देखते हैं तो इस सवाल पर उनका जवाब था, “ मैं मानती हूं कि हां। यह जरूरी नहीं है कि वह यह सोचते हैं कि मैं अब सेक्सी दिखती हूं और वह मुझे अलग तरीके से देखेंगे। ऐसा नहीं है।”
अभिनेत्री ने कहा, “यह वैसा नहीं है। हमारे निर्देशक और निर्माता इस सबसे ऊपर उठ गए हैं। वह सिर्फ यह देखते हैं कि मैं कुछ अलग कर सकती हूं।” परिणीति ने कहा कि फिट रहने की वजह से फिल्मनिर्माता उन्हें विभिन्न किरदारों में फिट बैठते हुए देख पाते हैं। किसी खास निश्चित रूप में दिखने की वजह से सीमित किरदार ही करने को मिलते हैं। अभिनेत्री ग्रेजिया मैगजीन के इस महीने के संस्करण की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रही थीं। वह इस महीने इस पत्रिका के कवर पर नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं।