काहिरा। काहिरा के हवाईअड्डे के निकट रसायन से भरे एक टैंक में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। सेना ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने धमाके की तेज आवाज सुनने के बाद विस्फोट के बारे में बताया।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धुएं और आग की लपटों की तस्वीरें भी साझा की। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि घायल 12 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सेना के प्रवक्ता तामेर अल रेफाई ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट की वजह गर्मी बढ़ाना था।
विस्फोट सेना के नियंत्रण वाले इलाके में ‘ रासायनिक उद्योग में विशेषज्ञता प्राप्त कर रही कंपनी में हुआ। नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता ने बासेम अब्देल करीम ने इस बात से इनकार किया कि विस्फोट हवाईअड्डे के भीतर हुआ। उन्होंने कहा कि इससे उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा।