नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक और रोचक मोड़ देखने को मिला है। अभी हाल ही में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने खेलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का नया कोच नियुक्त किया है। बता दें की अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच पद का दारोमदार डैरन लीमन के हाथों में था लेकिन अब यह जिम्मेदारी जस्टिन लैंगर के ऊपर होगी। गौरतलब हो की लीमन ने गेंद से छेड़छाड़ी के प्रकरण के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पहले ऐसी खबरें आ रही थी की ऑस्ट्रेलिया के टी20 के लिए किसी अलग कोच कोच की नियुक्ति की जा सकती है जिसमें रिकी पोंटिंग का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब लैंगर ही तीनों प्रारूपों को कोच रहेंगे।
बता दें की चार साल के लिए कोच बनाए गए लैंगर अगले महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे से ही अपना पदभार संभालेंगे, उनके ऊपर दो एशेज सीरीज, विश्वकप औऱ टी20 विश्वकप को जिताने का दारोमदार होगा। लैंगर ने कहा की अगर गेंदबाजी से छेड़छाड़ मामले में तीनों खिलाड़ी पाबंदी पूरी करने के बाद टीम में जगह बनाते हैं तो वह उनका इस टीम में स्वागत करेंगे। गौरतलब हो की लैंगर ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से की थी। उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 7696 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक शामिल हैं।