जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद, बारिश की चेतावनी के बाद सफारी पर भी रोक
जो लोग रविवार की रात पार्क के अंदर गए थे, उन्हें भी वहीं पर रहने को कहा गया है। बताया कि कॉर्बेट के अंदर कई नाले और नदियां पड़तीं हैं, ऐसे में बारिश में इनके उफान पर आने से पर्यटकों को दिक्कतें हो सकती थीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बारिश नहीं हुई तो पर्यटक भ्रमण कर पाएंगे, अन्यथा कॉर्बेट बंद ही रखा जाएगा।
उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट व लगातार पड़ रही बारिश के चलते जिम कॉर्बेट पार्क को सोमवार को बंद कर दिया गया। बिजरानी, ढेला, झिरना और गर्जिया जोन में सफारी रास्ते टूटने से पार्क में सफारी बंद कर दी गई है। सोमवार को पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि लगातार बारिश के चलते कई सफारी वाले रास्ते टूट गए है। ऐसे में सफारी नहीं कराई गई।