मुंबई। टीवी शो ‘नागिन’ और ‘कुबूल है’ की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति फिल्म ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में उनके को-स्टार पंजाबी सिंगर जस्सी गिल होंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। इस बात की पुष्टि सुरभि ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए की थी। जिसमें उनके साथ जस्सी भी नजर आए थे।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि सुरभि किसी फिल्म में काम करने वाली हैं। इसके पहले वे पंजाबी फिल्मों कुड़ी पंजाब दी, रौला पे गया, मुंडे पटियाला दे में भी काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है।
जस्सी गिल ने इसके पहले सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में काम किया है। इसी फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था। ‘सोनम…’ जस्सी और सुरभि के अलावा ब्रजेन्द्र काला और नीलू कोहली भी नजर आएंगी।