जयपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान की जनता हमारे साथ है और 11 तारीख को स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार किसकी बनने वाली हैं।
इसी बीच बीजेपी द्वारा की गई रैलियों की बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वो लोग तो 10-15 दिन पहले आएं है और यहां रैलियां कर रहे हैं। लेकिन, हम पिछले 5 साल से यहां की जनता की सेवा कर रहे हैं और घर-घर जा रहे हैं।
इसी के साथ पायलट ने कहा कि मोदीजी और शाह ने अपनी रैलियों का कार्यक्रम इसलिए अचानक बदला क्योंकि उन्हें पता था कि राजस्थान हम गवां रहे हैं और हार सम्मानजनक हो इसलिए अपनी पूरी ताकत उन्होंने झोक दी।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर पायलट ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और पार्टी विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री किसे बनना चाहिए।