कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर इस्लामिक स्टेट के दो बम हमलावरों के हमले में अर्द्धसैनिक बल के कम से कम तीन जवानों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। हमलावर भारी हथियारों से लैस थे।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कल बताया कि दो बम हमलावरों ने अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी) की सुरक्षा चौकी पर हमला किया। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया जबकि अन्य हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी और फिर फिदायी हमले में तीन जवान मारे गये जबकि चार घायल हो गये। आईएस से संबद्ध एक वेबसाइट पर पोस्ट किये गये बयान में दोनों बम हमलावरों की पहचान मोहम्मद अल – खुरासानी और रिधवान अल – खुरासानी के तौर पर की गयी है। दोनों हमलावर मशीन गनों एवं विस्फोटकों से लैस थे।