उत्तराखंड के चार जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम
एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया के बावजूद पिछले सप्ताह राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तीन प्रतिशत से नीचे रही है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि 14 से 20 जून के बीच राज्य के यूएसनगर, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही है। जबकि रुद्रप्रयाग, चम्पावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर एक सप्ताह के दौरान दो प्रतिशत से कम रही है।
उत्तराखंड के चार जिलों में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। जबकि आठ जिलों में संक्रमण की दर दो प्रतिशत से नीचे चल रही है। राज्य में सिर्फ पिथौरागढ़ जिला ऐसा है जहां पर कोरोना की संक्रमण दर अभी भी दो प्रतिशत से अधिक है।
इस अवधि के दौरान पिथौरागढ़ में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण दर रही जो 2.36 है। उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद भी संक्रमण की दर कम होना राहत की बात है लेकिन इसके बावजूद राज्य में कोरोना जांच में कमी किया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कोविड टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।