पहाड़ी जिलों में भी सुधरेवा ट्रैफिक, सीपीयू की होगी तैनाती
यातायात सुधार को सीपीयू अभी दून, हरिद्वार, यूएसनगर और हल्द्वानी में तैनात है। अब पहाड़ों में भी यातायात का दबाव बढ़ने लगा है। इससे इन जिलों में भी सीपीयू की तैनाती की योजना है।
अब सिटी पट्रोल यूनिट(सीपीयू) प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भी तैनात होगी। इसकी शुरुआत पौड़ी और अल्मोड़ा से की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी सीपीयू को यातायात सुधार और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में लगाया जाएगा। कुछ जिलों में यातायात कार्यालय के लिए जगह भी तलाशी जाने लगी है।
सबसे पहले पौड़ी व अल्मोड़ा में सीपीयू तैनात की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में यातायात को अलग कार्यालय की भी तलाश शुरू कर दी है। ज्यादातर जिलों में यातायात कार्यालय पुलिस लाइनों में चल रहे हैं।