देहरादून। टीवी के चर्चित शो इंडियन आइडल के लिए देहरादून में बुधवार को ऑडिशन हुए। देहरादून में बड़ी संख्या में युवा ऑडिशन के लिए यहां पहुंचे। ऑडिशन के लिए 1600 युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान अचानक भीड़ बढ़ी तो व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो गई। लाइन में खड़े लोग हंगामा करने लगे। आयोजकों को पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी। ऑडिशन के दौरान पुलिस की मदद व्यवस्थाएं बनाई गई।
आडीशन रात करीब आठ बजे तक चलता रहा। इंडियन आइडल के लिए ऑडीशन बुधवार को आईएसबीटी के समीप टर्नर रोड स्थित यूनीवर्सल एकेडमी में आयोजित हुआ। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। एकेडमी परिसर में सुबह 9 बजे से ही युवाओं ने आना शुरू किया। दोपहर तक परिसर के चारों कोनों में युवक युवतियों की लंबी कतारें लग गई। ऑडिशन पंजीकरण कार्ड हाथों में लेकर युवा प्रतिभागी अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इसके लिए ऑडिशन हॉल में दो राउंड हुए। पहले राउंड में प्रतिभागी को अपने मनपंसद गीत के जरिए प्रस्तुतिकरण देने को कहा गया। जबकि दूसरे राउंड में इंडियन आइडल की सलेक्शन प्रक्रिया को पूरा किया गया।
इंडियन आइडल के आडीशन के दौरान बुधवार को यूनीवर्सल एकेडमी के प्रांगण में नजारा कुछ अलग था। युवा प्रतिभागी चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना जहां भी जगह और मौका मिलता अपना रियाज शुरू करते। संगीत के शौकीन कई युवा अपने साथ गिटार, छोटा पियानो और अन्य संसाधन भी साथ लेकर आए। कतार में खड़े खड़े ही आडीशन के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता बनाने लगे।