उत्तराखंड में इस समय आइसीयू के कुल 250 बेड हैं। इस क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, जिसके तहत दून अस्पताल और कोरोनेशन और गांधी अस्पताल (जिला अस्पताल) में भी नया आइसीयू बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना ने बताया कि सरकार के स्तर पर जल संस्थान को आइसीयू वार्ड में बेड, मॉनिटर व वेंटिलेटर लगाने का काम दिया गया है। शुक्रवार से यहां काम भी शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत सामुदायिक निगरानी, क्वारंटाइन, आइसोलेशन वार्ड और सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड का आइसीयू तैयार होगा, जो 15 दिन में बनकर तैयार होगा। इस आइसीयू के लिये पुराना प्रशासनिक भवन चिह्नित किया गया है। निर्माण का जिम्मा जल संस्थान को दिया गया है। इस नए आइसीयू का शुक्रवार से काम भी शुरू कर दिया गया है।
अगले 15 दिनों में आइसीयू तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे किसी मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे यहां रखा जा सके। बता दें, अस्पताल में 23 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड पहले बनाए गए हैं। इनमें कोरोना संदिग्ध के लिये आठ और संक्रमित के लिये 15 बेड रखे गए हैं।