होली मिलन स्थलों पर रखेगी सख्ती,भीड़ जुटने पर लगी पाबंदी, पूरी गाइडलाइन्स जानिए
उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान गति पकड़ने के बावजूद प्रदेशभर में संक्रमण के 186 नए मामले आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संया 1162 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को चम्पावत, पिथौरागढ़ को छोड़कर, शेष सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसमें हरिद्वार में 58 नए मामले आए हैं, इसी के साथ यहां एक्टिव केस की संख्या 385 हो गई है। जबकि इस दौरान देहरादून में सर्वाधिक 65 नए मामले आए, इससे यहां भी एक्टिव केस 378 हो गए हैं। इसके अलावा टिहरी में 18, नैनीताल में 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल केस 99 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेशभर में कुल 24,330 टीके लगाए गए। इसी के साथ दोनों खुराक लेने वाले मरीजों की संख्या 1, 20,401 पहुंच गई है।
उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने होली व अन्य त्यौहारों पर सख्ती कर दी है। होली मिलन स्थलों पर अब 100 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश किए। उन्होंने कहा कि 28 व 29 मार्च को होली महोत्सव व इसके बाद अन्य कई पर्व आने वाले हैं। ये सभी पर्व कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे। होलिका दहन पर 50 फीसदी व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने के साथ ही सामिजक दूरी का पालन करना होगा। 60 साल से अधिक व दस साल से कम उम्र के बच्चों व गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से परहेज बरतना होगा।
-बुखार व जुखाम से पीड़ित व्यक्ति नहीं होंगे शामिल
-सार्वजनिक स्थानों पर तेज म्यूजिक व लाउड स्पीकर प्रतिबंधित रहेगा
-संकरी गलियों में होली खेलने से बचा जाएगा
-समय-समय पर जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से करना होगा पालन