उत्तरकाशी से गंगोत्री तक 12 मीटर चौड़ा होगा हाईवे

उत्तरकाशी से गंगोत्री तक 12 मीटर चौड़ा होगा हाईवे

लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन की वजह से उत्तरकाशी से गंगोत्री तक तकरीबन 90 किमी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की डीपीआर फाइनल नहीं हो पा रही थी।

भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन के जोनल मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच 12 मीटर चौड़े हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मास्टर प्लान में हो रही देरी से एनएच को 9 मीटर चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब इसमें फिर बदलाव करते हुए एनएच को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है।

लेकिन अब जोनल मास्टर प्लान को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सड़क को ऑल वेदर रोड के मानकों के हिसाब से पूरा 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। पुरानी डीपीआर के तहत काम करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *