हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भागम-भाग शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर जमकर गरजे। उन्होंने भाजपा के एजेंडे को दिवालियापन करार देते हुए कहा कि राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी भी शीर्षासन कर लें तो भी भाजपा को नहीं जिता पाएंगे। भाजपा ने ही कांग्रेस को अहम मुद्दे दिए हैं, जिन्हें वह चुनावी हथियार के तौर पर जनता तक ले जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस कार्यकाल के पूरे विवरण को देखते हुये यह कहा जा सकता है कि आगामी सरकार भी कांग्रेस सरकार ही होगी। इस सरकार की सत्ता पर आसीन भी माननीय हरीश रावत ही होंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के विकास के लिए अनेक कदम उठाये, जो राज्य और जनता के हित में हैं।
मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। नैनीताल जनपद स्थित हल्द्वानी के देवलचौड़ में एक होटल में जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह तरह से जुमलेबाजों की पार्टी होकर रह गई है। पहले खंडूड़ी भी जरूरी थे और लेकिन अब उनका भी कोई मतलब नहीं रहा। भाजपा पर और आक्रामक होते हुए सीएम ने कहा कि जुमलेबाजों की पार्टी राजनीतिक दिवालियापन का शिकार हो गई है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लगाने के दौरान हुए घटनाक्रम को भुनाने के लिए एजेंडा तैयार कर लिया। सीएम ने अपने एजेंडे का खुलासा करते हुए कहा, हमारे पास तीन सवाल हैं, जो भाजपा ने ही दिए हैं। पहला 18 मार्च को दल-बदल कर जनता के साथ धोखा किया गया।
दूसरा राष्ट्रपति शासन लागू कर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआइ का इस्तेमाल किया और तीसरा, विधानसभा में पारित बजट को केंद्र सरकार ने रोक दिया। केन्द्र की इस कार्रवाई से प्रदेश का विकास कार्य प्रभावित हुआ। इन सवालों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। नैनीडांडा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत न कर पाने और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि यदि जनता हमारे विकास कार्यो को समझती है तो हमें फिर से सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता।