देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल में कल 11 अप्रैल को मतदान होगा। 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पांचों सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीयों के बीच ही मुख्य मुकाबले की संभावना है। हरिद्वार व टिहरी सीटों पर निर्दलीय मनीष वर्मा व गोपाल मणि सीधा मुकाबला बनाते नज़र आ रहे है और परिणाम चौकाने वाले हो सकते है
निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 112380 सरकारी कर्मचारी, पुलिस, सुरक्षाबल और होमगाडर्स तैनात किए गए हैं। प्रदेश के 11229 मतदान केंद्रों के लिए 1766 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हो चुकी हैं, जबकि शेष 9463 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हुई। प्रदेश की नेपाल से 10 जगह लगी अंतरराष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश व हिमाचल से 85 जगह लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।
यहां सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल इन सीमाओं पर सघन जांच अभियान चला रहे हैं। दो हेलीकॉप्टर भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखे गए हैं। मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि चुनावों में प्रदेश की पांच सीटों पर कुल 78,56,268 मतदाता 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी मिलाकर कुल 67380 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी शामिल हैं।
हर बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को लाने के लिए रैंप, पेयजल व्यवस्था, बिजली, फर्नीचर, वेटिंग रूम व शौचालयों की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियों को फस्र्ट एड बॉक्स भी दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों व मतदान सामग्री को लाने-ले जाने के लिए 8015 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदेश की सभी पांच सीटों को 237 जोन व 1371 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 11229 बूथ में 697 बूथ अति संवेदनशील और 656 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। 1180 बूथों की वेबकॉस्टिंग की जाएगी और 519 में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।
कुल मतदाता 78,56,268
कुल प्रत्याशी 52 प्रत्याशी मैदान में
कुल मतदान केंद्र 11229
कुल सरकारी कर्मचारी 112380
टिहरी गढ़वाल लोस सीट
कुल मतदाता-1493524
पुरुष 775603
महिला 705533
सर्विस वोटर 12329
अन्य 59
कुल उम्मीदवार 15
मुकाबला प्रीतम सिंह (कांग्रेस) व गोपाल मणि जी (निर्दलीय )
पौड़ी गढ़वाल लोस सीट
कुल मतदाता 1355776
पुरुष 674632
महिला 646688
सर्विस वोटर 34433
अन्य 23
कुल उम्मीदवार-09
मुकाबला- मनीष खंडूड़ी (कांग्रेस) व तीरथ सिंह रावत (भाजपा)
हरिद्वार सीट
कुल मतदाता- 1840732
पुरुष 980525
महिला 854868
सर्विस वोटर 5203
अन्य 136
कुल उम्मीदवार 15
मुकाबला रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा), ठाकुर मनीष सिंह वर्मा “स्वाभिमानी ”
नैनीताल सीट
कुल मतदाता 1828433
पुरुष 956206
महिला 862031
सर्विस वोटर 10162
अन्य 34
कुल उम्मीदवार 07
मुकाबला अजय भट्ट (भाजपा), हरीश रावत (कांग्रेस) और नवनीत अग्रवाल (बसपा)।
अल्मोड़ा सीट
कुल मतदाता 1337803
पुरुष 666978
महिला 642100
सर्विस वोटर 28718
अन्य 7
कुल उम्मीदवार 06
मुकाबला अजय टम्टा (भाजपा) व प्रदीप टम्टा (कांग्रेस)।