हरकी पैड़ी राज्य से बाहर के लोगों के लिए सील
स्थानीय और प्रदेश के लोगों को छूट रहेगी। वहीं पूरे शहर क्षेत्र में सुरक्षा को चाक-चौबंद करने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। पूरे शहर में 20 से अधिक बैरिकेट्स लगाने की तैयारी की गई है।
कावड़ मेला रद्द होने के बाद अब हरकी पैड़ी को सील करने का निर्णय लिया गया है। बाहर का यात्री हरिद्वार में हरकी पैड़ी न पहुंच सके, इसके लिए हरकी पैड़ी को बैरिकेड्स लगाकर सील किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से इस साल कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है कि इस साल कांवड़ यात्रा को स्थगित किया जाए।