लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के भीमराव अंबेडकर की हार के बाद कहा कि विधायकों को वोट के लिए BJP ने डराने की कोशिश की। बसपा प्रमुख ने BJP पर आरोप लगाया कि सपा और बसपा के विधायकों को वोट देने से रोका गया है।
मायावती ने राज्यसभा चुनाव में BJP पर हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि हमारे एक विधायक ने दगाबाजी की है जिसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले बसपा के सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में सपा, बसपा और कांग्रेस का वोट एकजुट हुआ। जहां तक गठबंधन का सवाल है तो उसका फैसला पार्टी सुप्रीमो मायावती करेंगी।