जेल जाने वाले बंदियों की होगी स्वास्थ्य जांच
देश की कई जेलों तक भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है। कैदियों के संक्रमित होने के बाद संबंधित जेलों को पाबंद करना पड़ा। ऐसी नौबत उत्तराखंड में न आए, इसके लिए आईजी जेल डॉ. पीवीके प्रसाद ने हाल ही में सभी जेलों को आदेश दिए हैं कि जेल आने वाले हर बंदी की जांच कराएं।
कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए अब जेल जाने वाले बंदियों की स्वास्थ्य जांच होगी। पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही बंदी को जेल में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही जेल के अंदर 14 दिन के लिए अलग बैरक में क्वारंटीन किया जाएगा। जेल आईजी ने इस संबंध में सूबे की सभी जेलों को निर्देश जारी किए हैं। जेलों में इसका पालन भी होने लगा है।
कोरोना का कोई भी लक्षण मिला तो उसे जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। सभी जेलों ने इस निर्देश का पालन करना शुरू कर दिया है। जेल में बंदी के आने से पहले सिविल अस्पताल में उसकी जांच की जा रही है। फिर गेट पर मेडिकल रिपोर्ट देखी जा रही है।
बंदी में बुखार, खांसी, गले में दर्द या अन्य शिकायत है तो उसे आइसोलेट या क्वारंटीन किया जा रहा है। सामान्य बंदियों को जेल में क्वारंटीन किया जा रहा है। आईजी जेल डॉ. पीवीके प्रसाद ने बताया कि जेल के कर्मचारियों और बंदियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।