सरकारी स्कूलों में भी होगी करिअर काउंसलिंग
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को बैठक हुई। फाउंडेशन की निदेशक रूपाली मेहरा ने बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को बताया कि पहले चरण में कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
देहरादून जिले में सरकारी छात्रों को जल्द ही ऑनलाइन करिअर काउंसलिंग की सुविधा का लाभ मिलेगा। ट्रांसफोर्म फाउंडेशन ने इसके लिए सरकार के साथ एमओयू साइन किया है।
छात्रों का नाम पता जल्द स्कूलों की ओर से फाउंडेशन को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी समस्त स्कूलों में एक-एक शिक्षक को सौंपने को कहा गया।
इसके बाद पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए करिअर काउंसलिंग बहुत जरूरत रहती है।
बैठक में प्रधानाचार्य शैलेश कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें बीईओ के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए। उनके साथ सीईओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक यशस बेरिया और कनिष्ठ सहायक विपिन रावत सहयोग करेंगे। छह, सात व आठ जुलाई को ब्लॉक स्तर पर बैठक होंगी।