गौतम गम्भीर को लेकर केजरीवाल ने कही ये बात

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि क्रिकेटर को धूल भरी सड़कों पर जनता से मिलना चाहिए और अपने हमशक्ल को भेजकर जनता को ‘‘धोखा नहीं’’ देना चाहिए जैसा उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किया था।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सभी सातों भाजपा सांसदों को दिल्ली पुलिस, डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) और एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) पर काम करने के लिये बधाई।

ये सभी विभाग सीधे-सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं और इस संबंध में काफी कुछ किये जाने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर ने चिलचिलाती गर्मी में चुनाव प्रचार के लिये अपने हमशक्ल को भेजा था जबकि वह खुद एयर-कंडीशन कार में बैठे हुए थे।

अगर वह धूल फांकती और चिलचिलाती गर्मी में लोगों से मुलाकात करें तो जनता उन्हें माफ कर देगी।’’ लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि गंभीर ने गर्मी से बचने के लिये चुनाव प्रचार में अपने ‘‘हमशक्ल’’ का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *