GoAir की फ्लैश सेल में केवल 957 रुपये में लें हवाई यात्रा का मजा

कंपनी बेहद आकर्षक दाम पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकटों की भी बिक्री कर रही है। इस सेल के तहत कंपनी घरेलू रूट पर 957 रुपये से टिकटों की पेशकश कर रही है। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 5,295 रुपये है। इस सेल के तहत 11 मार्च से 15 अप्रैल, 2020 तक की यात्रा के टिकट बेहद सस्ते में बुक कराए जा सकते हैं।

बजट कैरियर Go Air एक बार फिर बेहद कम दाम पर फ्लाइट टिकटों की बिक्री कर रहा है। कंपनी GoAir Go Fly Sale के तहत 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कई रूट्स पर बेहद कम दाम में हवाई जहाज का टिकट बेच रही है।

अहमदाबाद से इंदौर के बीच सबसे सस्ता टिकट 

कंपनी अहमदाबाद से इंदौर के बीच सबसे सस्ता यानी 957 रुपये में टिकट दे रही है। वहीं, बेंगलुरु से कोलंबो का फ्लाइट टिकट महज 5,295 रुपये में बुक कराया जा सकता है। इसी तरह कंपनी कोच्चि से बेंगलुरु (1,059 रुपये), कोलकाता से भुवनेश्वर (1,529 रुपये), इंदौर से नई दिल्ली (1,543 रुपये), पुणे से बेंगलुरु (1,590 रुपये), मुंबई से बेंगलुरु (1,654 रुपये) और हैदराबाद से गोवा (1,659 रुपये) का टिकट बेहद किफायती दरों पर दे रही है।

Go Air अबुधाबी से कन्नूर (5,626 रुपये), दिल्ली से बैंकाक (6,232 रुपये), मुंबई से बैंकाक (6,258 रुपये), अबुधाबी से मुंबई (6,286 रुपये) सहित कई रूट्स पर सस्ते टिकट की पेशकश कर रही है।

महीने में दूसरी बार सेल 

गो एयर इस महीने में दूसरी बार सस्ते दरों पर टिकट की बिक्री कर रही है। इससे पहले कंपनी वेलेंटाइन डे के समय भी इसी तरह के ऑफर सेल में टिकटों की बिक्री कर चुकी है। वेलेंटाइन डे के समय Indigo, Go Air और Air India सहित अन्य एयरलाइंस ने भी शानदार ऑफर्स दिए थे। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *