कुंभ में फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी कोविशील्ड की सुरक्षा कवच
जिले के 14 हजार 31 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की पहली खुराक दिए जाने के बाद, अगले सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग कुंभ मेले की ड्यूटी पर आने वाले करीब 70 हजार चिकित्सक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय आदि को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी में है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 50 हजार कोरोना की खुराक हरिद्वार को उपलब्ध करा दी है, जबकि 20 हजार खुराक आने वाले 4 दिनों में आने की संभावना है।
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग अब कुंभ ड्यूटी पर आए करीब 70 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की तैयारी कर रहा है। टीकाकरण का यह अभियान अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। कुंभ मेला क्षेत्र में इसके लिए करीब 100 साइट चिह्नित की गई हैं। इसके लिए 50 हजार कोविड डोज उपलब्ध करा दी गयी हैं।
मेला स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 100 सेशन साइट चिह्नित की गई हैं। जहां पर इन फ्रंट लाइन वर्कर्स को खुराक दी जाएगी। मेले के फ्रंट लाइन वर्कर्स की खुराक दिए जाने से पहले डीजी हेल्थ डॉ अनिता उप्रेती भी व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा ले चुकी हैं ताकि वेक्सीनेशन के कार्य में कोई कमी न रह जाये